May 19, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर )
बीकानेर। बीकानेर जिले की तीन नगर पालिका ओ के हुवे चुनावों में सभी राजनैतिक लोगों का ध्यान नोखा मंडी नगर पालिका चुनावों की ओर था, क्योंकि नोखा मंडी नगर पालिका चुनाव वहां के भाजपा विधायक व भाजपा पार्टी के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था, जिनका सीधा मुकाबला वहां के जननेता कन्हैया लाल झंवर के विकास मंच से था । जिनको हराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी थी, और अध्यक्ष पद के दावेदार “सेठ ” ने तिजोरियों के दरवाजे खोल दिये थे, फिर भी वहां के मतदाताओं ने उन्हें ठुकराकर नोखा मंडी में विकास पुरुष के रूप में पहचान बना चुके कन्हैया लाल झंवर के विकास मंच के सिर पर जीत का सेहरा बाँध दिया है।
विकास मंच की यह लगातार चौथी बार जीत हुई है, कारण स्पष्ट है कि नोखा मंडी में विकास मंच के सुप्रीमों कन्हैया लाल झंवर का 47 साल का राजनैतिक सफर नोखा के विकास को समर्पित रहा है, उन्होंने नोखा मंडी की पहचान समूचे प्रदेश में विकासशील कस्बे के रूप में बनाई है, और वहां के लोगों में उनकी जबरदस्त प्रतिष्ठा है, सभी के दुख सुख में साथ खड़े रहते है, जिसके कारण लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इसलिए उन्हें चुनावी मैदान में हराना संभव नहीं है, नोखामंडी नगर पालिका क्षेत्र में राजनैतिक दलों के नाम पर नही कन्हैया लाल झंवर के नाम पर वोट मिलते है।