May 3, 2024

पहले एप डाउनलोड कराया, फिर खाते से पार किए 18400 रुपए

भरतपुर. ऑनलाइन ठगों ने पहले कॉल करके एप डाउनलोड करवाई फिर एक महिला के बैंक खाते से 18400 रुपए पार कर लिए। अनाह गेट पत्थर की टाल पर रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने 18 मई को मोबाइल से स्नेपडील पर 543 रुपए का सामान ऑर्डर किया था। लेकिन, वह सामान पसंद नहीं आया। इस पर पैसा वापस मंगवाने के लिए मैसेज किया था।

इसके बाद उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आया। साथ ही व्हाट्सएप पर एक एप का लिंक भेजा गया। कॉलर ने उस एप को डाउनलोड करने को कहा। पत्नी ने उस एप को डाउनलोड कर लिया। लेकिन, एप डाउनलोड होते ही बैंक खाते से 18400 रुपए कट गए।