April 26, 2024

सावन के आखिरी सोमवार को इन 5 राशि वालों के भाग्य में होगी वृद्धि, ऐसे करे भोले बाबा को प्रसन्न

जयपुर: दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.

मेष राशि–  जल में गुड़ मिलाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें. लाल चंदन व कनेर के फूल चढ़ावें. शक्कर या गुड़ की मीठी रोटी बनाकर भगवान शंकर को भोग लगाएं.  ‘ॐ ममलेश्वराय नम:’ मंत्र का जाप करें.

वृष राशि-  दही से शिव का अभिषेक करें इसके अलावा चावल, सफेद चंदन, सफेद फूल और अक्षत यानि चावल चढ़ावें. ऐसा करने से आप पर भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी.  ‘ॐ नागेश्वराय नम:’ मंत्र का जापकरें.

मिथुन राशि– भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करे. इसके अलावा मूंग, दूर्वा और कुशा भी अर्पित करें.  ॐ भूतेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि–  भगवान शिव का अभिषेक घी से करें. साथ ही कच्चा दूध, सफेद आंकड़े का फूल और शंखपुष्पी भी चढ़ावें. ऊँ सर्वलोक प्रजापतये नमः मन्त्र का जाप करे. चिंता का नाश होगा.

सिंह राशि–  गुड़ के जल से शिव अभिषेक करें. शमी पत्र अर्पण करे  और गुड़ व चावल से बनी खीर का भोग लगाएं.  ‘ॐ नम: शिवाय’ की रोज एक माला करें.  

कन्या राशि–  गन्ने  के रस से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें.  भांग, दुर्वा व पान चढ़ाएं. ऊँ विश्वरूपाय नमः मन्त्र का जाप करे. 

तुला राशि–  इत्र या सुगंधित तेल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें और दही, शहद और श्रीखंड का प्रसाद चढ़ाएं. सफेद फूल अर्पण करे. ऊँ लोकपालाय नमः मन्त्र का जाप करे. 

वृश्चिक राशि– पंचामृत से शिव का अभिषेक करना शीघ्र फल देने वाला रहेगा. लाल फूल, बिल्वपत्र  शिव को जरुर चढ़ाएं.  ‘ॐ अंगारेश्वराय नम:’ का जाप करें.

धनु राशि– हल्दी मिले दूध से शिव का अभिषेक करें. इसके साथ ही भगवान को चने के आटे और मिश्री से मिठाई तैयार कर भोग लगाएं. पीले या गेंदे के फूल पूजा में अर्पित करें.  ‘ॐ रामेश्वराय नम:’ का जाप करें.

मकर राशि– नारियल के पानी से शिव का अभिषेक करें. साथ ही उड़द की दाल से तैयार मिष्ठान्न का भगवान को भोग लगाएं. नीले कमल का फूल  भगवान को चढ़ाएं.  ‘शिव सहस्त्रनाम’ का उच्चारणकरें.  

कुंभ राशि–  तिल के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करें. उड़द से बनी मिठाई का भोग लगाएं और शमी पत्र पूजा में अर्पित करें. ‘ॐ शिवाय नम:’ का जाप करें.

मीन राशि–  दूध में केशर मिलाकर शिव का अभिषेक करे. चावल और दही मिलाकर भोग लगाएं. पीली सरसों और नागकेसर से शिव को चढ़ाएं. ‘ॐ भौमेश्वराय नम:’ का जाप करें. परिवार में प्रेम बढ़ेगा.