May 18, 2024

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा के प्रयास हुवे सफल : मंत्री धारीवाल करेंगे 4300 मकानों की योजना का शुभारंभ
राजस्थानी चिराग की खास खबर
जयपुर। बंद होने के कंगार पर पहुंचे राजस्थान आवासन मंडल को प्रदेश का सबसे ज्यादा समृद्धशाली संस्थान बनाने वाले आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा की कड़ी मेहनत से आवासन मंडल नीत नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, पूर्व में जयपुर के मानसरोवर में बनाये विशाल सीटी पार्क ने विश्व में सबसे बड़े व खूबसूरती में स्थान बनाया है तो आवासन मंडल की अनेकों योजनाओं ने लोगों को आकर्षित किया है, बेघरों को घर उपलब्ध करवाकर सरकार का सपना साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जानकार सूत्रों से पता चला है कि आवासन मंडल प्रदेश के विभिन्न शहरों में एक बहुत बड़ी 4300 मकानों/फ्लैट बनाकर बेघर लोगों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जिसे आयुक्त पवन अरोड़ा ने अंतिम रूप दे दिया है, और 1 मार्च को आवासन मंत्री शांति धारीवाल उक्त योजना का शुभारंभ करेंगे।