April 30, 2024

किरोड़ी की सरकारी कर्मचारियों को धमकी- सबका हिसाब होगा, माहौल खराब कर रहे, सभी की लिस्ट तैयार हो रही; ब्याज सहित वसूला जाएगा

लालसोट (दौसा)। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से सरकारी कर्मचारियों को धमकी दे डाली। डॉ. किरोड़ी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी माहौल खराब कर रहे हैं। चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा। ब्याज सहित वसूला जाएगा।

मंगलवार शाम को दौसा के लालसोट के रामगढ़ पचवरा में मीणा आम सभा थी। यहां उन्होंने कहा कि सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। सबका हिसाब होगा।

सभा में बोले- कान खोलकर सुन लो
किरोड़ी बोले- सुन लो..सरकारी कर्मचारियों को यहां चेतावनी देकर जा रहा हूं। सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। कौन-कौन माहौल को खराब कर रहा है। एक-एक गांव से लिस्ट तैयार हो रही है।

वे बोले- सरकारी नौकर कैसे प्रचार कर सकता है उसको क्या अधिकार है कैसे कह सकता है कि अगर मोदी आ गया तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भी उतरकर इस धरती पर आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा मोदी के रहते हुए। अमित शाह ने भी कहा है हमारी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने कहा कि आरक्षण किसी भी सूरत में खत्म नहीं किया जाएगा।

कृषि मंत्री बोले- मैं विशेष कर मीणा भाइयों से कहना चाह रहा हूं कि हम सब जाति बीजेपी को वोट कर रहे हैं। यहां तक की गुर्जर भी दे रहे हैं। गुर्जर क्यों दे रहे हैं? उनकी एक ही मांग है जो उनको रिजर्वेशन मिला है एसबीसी की नौवीं अनुसूची में डलवाओ। मैंने ये बात कोटा में भी कह दी है और आज फिर मैं रामगढ़ पचवारा की धरती से कह रहा हूं कि गुर्जरों के आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाने की डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की जिम्मेदारी है।