April 28, 2024

दबिश देने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, 2 व्यक्तियों को छुड़ा ले गए आरोपी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के चक दो केएनजे गांव में बुधवार रात को हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश देने गई जंक्शन पुलिस थाने की टीम पर हथकड़ शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस होकर हमला करने वाले आरोपी पकड़े गए दो व्यक्तियों को भी छुड़ाकर ले गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तीनों घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके से हथकढ़ शराब बरामद करने के साथ एक बाइक जब्त की है।

एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना जवानों का हाल
घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित अन्य अधिकारी रात को जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। एसपी ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जंक्शन थाने में मामला दर्ज
इस घटना के बारे में जंक्शन पुलिस थाने में रात को कुछ लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास, लूट, सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस हिरासत से छुड़ाए गए दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है।

हथकड़ शराब पकड़ने पहुंची रही पुलिस
जंक्शन थाना पुलिस को बुधवार शाम को सूचना मिली कि चक दो केएनजे में हथकढ़ शराब बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और 50 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर नारायण सिंह रायसिख और सुखासिंह रायसिख निवासी गंगागढ़ पीएस टाउन को गिरफ्तार किया। मौके से एक बाइक भी जब्त की। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को सरकारी जीप में बैठाकर रवाना होने लगी। तभी अचानक हथकढ़ शराब बनाने का कारोबार करने वाले करीब 18 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सरकारी वाहन का शीशा तोड़ दिया। मारपीट में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग, कॉन्स्टेबल कुलदीप और कुंजीलाल को चोट लगी। हमलावर पुलिस की हिरासत से नारायण सिंह और सुखासिंह को छुड़ाकर ले गए।

पुलिस टीम ने 50 लीटर हथकड़ शराब की जब्त
पुलिस टीम पर हमला करने की सूचना मिलने पर एएसआई जयसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से 50 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर एक बाइक जब्त की। साथ ही घायल तीनों पुलिसकर्मियों को टाउन के राजकीय जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया।

हेड कॉन्स्टेबल के पर्चा बयान पर मामला दर्ज
रात को एसपी विकास सांगवान के अलावा एएसपी सुधा पालावत, सीओ राहुल यादव, जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई, टाउन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस जवानों से बात कर उनका हाल चाल जाना। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग के पर्चा बयान के आधार पर रात को नारायण सिंह रायसिख, सुखासिंह रायसिख, शेरसिंह, शेरसिंह की पत्नी, सुखासिंह की पत्नी, भंवरसिंह और 12 अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई कर रहे हैं। एएसआई जयसिंह की रिपोर्ट पर 50 लीटर हथकढ़ शराब बरामदगी को लेकर नारायण सिंह और सुखासिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसआई गजेन्द्र कर रहे हैं।