May 18, 2024

होली पर 113 करोड़ की शराब बिकी :गर्मी बढ़ने से बीयर की खपत बढ़ी; 3 दिन में गोदामों से उठी कुल शराब में से 46 फीसदी बीयर
जयपुर। राजस्थान में अब शराब पीकर त्यौहार सेलीब्रेशन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। न्यू-ईयर के साथ ही लोग अब होली पर खूब शराब पीने लगे है। राज्य में होली-धुलंडी के मौके पर करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई। शराब का ये स्टॉक धुलंडी से तीन दिन पहले (4, 5, 6 मार्च) गोदामों से उठाया गया। क्योंकि धुलंडी के दिन यानी 7 मार्च को गोदामों (डिपो) से सप्लाई बंद थी।
आबकारी विभाग से एक मिली रिपोर्ट देखे तो 4, 5 और 6 मार्च को रिटेल शॉप संचालकों ने गोदामों से 113.25 करोड़ रुपए की शराब उठाई गई। इसमें 46 फीसदी (52.50 करोड़ रुपए मूल्य की) तो केवल बीयर का स्टॉक था। गर्मी शुरू होने के साथ ही बीयर की डिमांड बढ़ गई है, जिसके कारण न्यू ईयर के मुकाबले होली पर बीयर की खपत दो गुनी हुई है। वहीं अग्रेजी शराब की बिक्री होली पर 58.34 करोड़ रुपए की हुई।

न्यू ईयर पर बिकी थी 20 करोड़ की शराब
पिछले साल 31 दिसंबर 2022 (न्यू ईयर सेलिब्रेशन) पर प्रदेश में न्यू-ईयर सेलिब्रेशन हुआ था, तब प्रदेश में दो दिन (30 और 31 दिसंबर को) करीब 111 करोड़ रुपए का स्टॉक गोदामों से उठा था। तब उसमें बीयर का हिस्सा केवल 18 फीसदी (20 करोड़ रुपए मूल्य) था, जबकि अंग्रेजी शराब का हिस्सा 70 फीसदी से ज्यादा था।