May 1, 2024

पुलिस महकमे ने लोकसभा चुनाव में किए सुरक्षा के इंतजाम, जिले में 211 क्रिटिकल बूथ जिनमें से 81 में तैनात रहेंगे सीएपीएफ के हथियारबंद जवान
बीकानेर। बीकानेर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान सातों विधानसभा सीटों में कुल 211 क्रिटिकल बूथ हैं जिनमें से 81 पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। बीकानेर जिले में कुल 1685 मतदान बूथ हैं जहां 19 अप्रैल तो मतदाता अपने वोट डालेंगे। इनमें से 1627 मतदान केन्द्र और 58 सहायक मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ एक कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल तैनात रहेगा। सहायक मतदान केन्द्रों में एक ही बूथ होगा जहां एक होमगार्ड अलग से तैनात किया जाएगा। इसके अलावा जिले में कुल 211 क्रिटिकल बूथ हैं। इनमें से 81 बूथों पर सीएपीएफ के हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे। ज्यादातर बूथ पर चार और कहीं पांच सीएपीएफ जवान होंगे। शेष रहे 130 क्रिटिकल बूथ पर एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल आर्म्ड गार्ड स्टेट पुलिस का तैनात रहेगा। यह प्रयोग पहली बार किया गया है। इसके अलावा सीएपीएफ के जवानों की 21 क्विक रिस्पांस टीम होंगी। ये टीम फील्ड के 29 में से 22 पुलिस थानों के एसएचओ को दी गई हैं। एक क्यूआरटी श्रीडूंगरगढ़ सीओ को दी गई है। हर विधानसभा में एएसपी स्तर का पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारी होगा जिसके साथ तीन डीवाईएसपी या इंस्पेक्टर रहेंगे। नोखा और कोलायत विधानसभा को संवेदनशील मानकर एक-एक एएसपी अतिरिक्त तैनात किया गया है। जिले में कुल 189 मोबाइल पार्टी होगी। एसपी तेजस्विनी गौतम ने मोबाइल पार्टी के जवानों को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया है।