May 1, 2024

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल, 8 पर एक ही जाति के उम्मीदवारों में टक्कर, यहां पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की हार्ट-अटैक से हुई मौत

जयपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग होगी। आज जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। गुरुवार दोपहर चूरू के सादुलपुर में पोलिंग पार्टी के एक सदस्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोलिंग पार्टी के रवाना होते समय कर्मचारी तारांचद (52) पुत्र रूपाराम शर्मा ​​​​​​चक्कर आने से गिर गए। उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

तारानगर के वार्ड नंबर-8 निवासी ताराचंद वन विभाग के बुचवास क्षेत्र में बेलदार के पद पर तैनात थे। ताराचंद के बेटे दीपक शर्मा ने बताया- पापा सुबह 8 बजे चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे। उन्होंने एसडीएम सुशील कुमार सैनी को रिपोर्ट किया था। राजकीय महाविद्यालय, सादुलपुर में सुरक्षा गार्ड के तौर पर उनकी चुनाव ड्यूटी थी। ड्‌यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुझे पिता की मौत की सूचना दी।

पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर वोटिंग होगी। इन 12 सीटों पर कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे।

पहले फेज की 12 में से 10 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है। जबकि सीकर और नागौर में भाजपा की टक्कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से है। पहले फेज की 12 में से 8 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवारों के बीच सीधा टक्कर है।

जयपुर ग्रामीण सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार
पहले फेज की 12 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार जयपुर ग्रामीण सीट से मैदान में हैं। सबसे कम 4 कैंडिडेट करौली-धौलपुर सीट पर हैं।

8 सीटों पर एक ही जाति के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर
करौली-धौलपुर, सीकर, नागौर, झुंझूनूं, चूरू, बीकानेर, अलवर और दौसा सीट पर एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। यानी इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस या इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एक ही जाति के हैं।

करौली-धौलपुर में कांग्रेस के भजनलाल जाटव और बीजेपी की इंदु देवी जाटव तथा बीकानेर में बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद मेघवाल एक ही जाति के हैं। सीकर में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम और बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती सजातीय हैं। झुंझुनूं में कांग्रेस के बृजेंद्र ओला और बीजेपी के शुभकरण चौधरी तथा चूरू में बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया और कांग्रेस के राहुल कस्वां एक ही जाति के हैं।

दौसा में कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा और बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा, अलवर में बीजेपी के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के ललित यादव तथा नागौर में भाजपा की ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल भी एक ही जाति के हैं।

वोटिंग पूरी होने तक ड्राई डे
प्रदेश में पहले फेज की वोटिंग पूरी होने तक ड्राई डे रहेगा। सभी 12 लोकसभा सीटों के इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इन 12 सीटों पर इंटर स्टेट बॉर्डर सील रहेंगे। हरियाणा, पंजाब और यूपी से लगती सीमा को सील कर दिया गया है। ये सीमाएं वोटिंग पूरी होने तक सील रहेंगी। इस दौरान 12 लोकसभा क्षेत्रों में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं रह सकेगा। राज्य की सीमाओं और शहरी-ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।