May 6, 2024

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह वैसे तो बोलते काम है लेकिन जब बोलते है तो सोशल मीडिया पर छा जाते है मनमोहन सिंह ने शनिवार दोपहर गुजरात के सूरत में व्यापारियों से मुलाक़ात की. उन्होंने इस मौके पर मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के फैसले पर कटाक्ष किया.उन्होंने कहा, “लोगों के जज़्बे को सलाम जो उन्होंने काले धन को ख़त्म करने के लिए दर्द लेना मंज़ूर किया लेकिन जल्द ही ये पता चल गया कि काला धन वापस अर्थव्यवस्था में आ गया है.”
मनमोहन सिंह ने कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले किसी ने सूरत के व्यापारियों से नहीं पूछा गया कि आपका धंधा आखऱि चलता कैसे है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री खुद गुजरात से हैं और उनका दावा है कि गरीब को बेहतर समझते हैं, लेकिन उन्होंने ये समझने की कोशिश ही नहीं की कि उनके फ़ैसलों से आप पर क्या असर पड़ेगा.”मनमोहन सिंह ने कहा, “काले धन के ख़िलाफ़ उनकी मुहिम ने हर किसी को शक़ के दायरे में ला खड़ा किया लेकिन असल दोषी का पता तक नहीं चला.”