May 14, 2024

बीकानेर। नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े सरगना को कोटगेट पुलिस जयपुर सैंट्रल जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार लायी है। गिर त में आया सरगना सुशील करणानी नोखा तहसील के हिमटसर का रहने वाला है जो फिलहाल जयपुर में करधनी थाना इलाके में रहा था,जिसे एसओजी ने नशीली दवाओं के कारबार में लिप्तता के कारण गिरफ्तार के न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। जानकारी में रहे कि पिछले दिनों नया शहर थाना पुलिस ने जिला औषधी निरीक्षक की सूचना पर बंगलानगर में एफसीआई गोदाम के पास दबिश देकर मौके पर करमीसर निवासी रामनिवास पुत्र सूरजाराम तथा शिव पुत्र भागीरथ तिवाड़ी को गिर तार कर उनके कब्जे से नशीली दवाओं के आठ कार्टन जब्त किये,इन कॉर्टनों में रिलेक्सोफ कफ सीरफ की 960 शीशियां बरामद कर दोनेां आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर जांच कोटगेट थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त को सौंप दी। पुलिस रिमांड के दौरान दोनेां आरोपियों ने जयपुर से नशीली दवाओं के कारोबार का संचालन करने वाले सुशील करनाणी का नाम उजागर किया था। आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाओं के यह कार्टन सुशील करनाणी ने ही भेजे थे। सुशील करनाणी का नाम उजागर होने पर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि वह नशीली दवाओं के एक बहुचर्चित प्रकरण में जयपुर की सैंट्रल जेल में बंद है। जिसे कोटगेट पुलिस शुक्रवार को प्रॉडेक्सन वांरट पर गिरफ्तार की थाने ले आई।