May 20, 2024

नॉनवेज दुकानों को लेकर फिर आगबबूला हुए विधायक, पुलिसवालों से कहा- अगर यह आपका काम नहीं तो बॉर्डर पर काफी जगह है

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद से हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य लगातार एक्शन मोड में हैं। बालमुकुंद ने बुधवार को नॉनवेज रेस्टोरेंट के अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने आगबबूला होते हुए कहा- 100 बार बोलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर यह आपका काम नहीं है तो साफ बात है, बॉर्डर पर काफी जगह है।

विधायक बालमुकुंद बुधवार शाम अपने समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। इस दौरान रात 8:30 बजे रामगढ़ मोड़ स्थित एमएम खान नॉनवेज रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। नॉनवेज रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ पर कब्जा देखकर बालमुकुंद ने आमेर एसीपी आदित्य पूनिया और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा को मौके पर ही बुला लिया। अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। पुलिसवाले ने उनसे कहा- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नगर निगम प्रशासन करेगा।

इस पर बालमुकुंद नाराज हो गए। सड़क पर लगाए गए लकड़ी के फंटों और पार्किंग को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद भी जब पुलिस प्रशासन से जवाब नहीं मिला तो उन्होंने ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा को बॉर्डर पर भेजने की चेतावनी दे डाली।