May 20, 2024

कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, कोहरे के कारण समय पर नहीं पहुंच पाया हॉस्पिटल, दोनों पैर कुचल गए थे

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव मलकाना के निकट बुधवार रात सड़क हादसे में युवक की मौत हाे गई। युवक घर से जरूरी काम से निकला था। वह केसरीसिंहपुर के मार्केट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसके दोनों पैर कुचल गए। ज्यादा खून बह जाने से बुधवार देर रात श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

खून से लथपथ हालत में तड़पता रहा
युवक के परिजनों ने बताया कि गांव मलकाना निवासी युवक अमृतपाल सिंह (23) पुत्र तेजवंत सिंह बुधवार रात घर से केसरीसिंहपुर के लिए निकला था। इस दौरान सामने से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार को मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। युवक कुछ देर तक सड़क पर पड़ा रहा और खून से लथपथ हालत में तड़पता रहा। उसे आसपास के लोगों ने संभाला। लोगों ने उसकी पहचान की और उसे केसरीसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर हालत देखते हुए उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि रास्ते में जबर्दस्त कोहरा होने से उन्हें श्रीगंगानगर पहुंचने में देरी हुई। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में गुरुवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कर इसे परिजनों को सौंप दिया गया। केसरीसिंहपुर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कार चालक की तलाश की जा रही है।

परिवार में सबसे छोटा था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह 4 भाई बहनों में सबसे छोटा था। उससे बड़ी 2 बहन और 1 भाई हैं। अमृतपाल की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार में उसके पिता तेजवंत सिंह खेती किसानी करते हैं। परिवार में मां और दादी भी हैं।