May 2, 2024

बीकानेर. प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अब मानसून ने शेखावाटी में दस्तक दे दी है। शेखावाटी में कई जगहों पर जमकर मेघ बरसे। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। वही निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया। शेखावाटी में झुंझुनूं, सीकर शहर, नीमकाथाना, गणेश्वर, गांवड़ी, टोडा, भुदोली, दीपावास सहित कई इलाकों। वहीं, कई इलाकों में अब भी बारिश का दौर जारी है।

वही बीकानेर के लोगों को मानसून का इंतजार है। मानसून कभी भी बीकानेर में दस्तक दे सकता है । इससे पहले गुरुवार को बीकानेर में आंधी आई तो कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। जिससे पारा गिर गया।


यहां बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार चित्तोडगढ़़, बांसवाड़ा, राजसमंद, झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।