April 27, 2024

बीकानेर. प्रदेश में जल्द ही मानसून सक्रीय होगा। जानकारी के अनुसार सोमवार से राजस्थान में मानसून monsoon weather सक्रीय हो जायेगा। साथ ही 24 व 25 को राजस्थान monsoon in rajasthan में प्रवेश करेगा। इससे पहले राजस्थान के कई हिस्सों में अंधड़ व बारिश हुई। वही हाड़ौती अंचल में एक दिन पहले प्री-मानसून बारिश का दौर चला। तेज हवा के साथ कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया।कोटा के ग्रामीण क्षेत्र सांगोद में पौने चार इंच व झालरापाटन में तीन इंच बारिश बारिश हुई। रावतभाटा में शाम पौने छह बजे बारिश शुरू हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही। बारां जिले में सुबह आठ बजे बीते चौबीस घंटों में जिले में सर्वाधिक 86 मिमी बारिश तहसील मुख्यालय पर दर्ज की गई।

बीकानेर में पारा पहुंचा 40 पार
बीकानेर में भी पिछले कई दिनों से गर्मी का सितम जारी है। रविवार को शहर में पारा 40 पार पहुँच गया। बीकानेर में में अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस रास्ते करेगा राजस्थान में प्रवेश
राजस्थान में 24 व 25 जून को मानसून यूपी व मध्यप्रदेश के रास्ते हाड़ौती से प्रवेश करेगा। 23 और 24 जून को कोटा, झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही व बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इन जिलों में अंधड़ और बारिश
प्रदेश में अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, सवाइमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, जयपुर, दौसा, करौली, झुंझुनूं, सीकर, चित्तौड़गढ़ अंधड़ और बारिश हुई।