May 14, 2024

मोनू मानेसर के वीडियो ने नूंह में मचाया बवाल, 40 से ज्यादा गाडिय़ा फूंकी, राजस्थान बॉर्डर पर जाब्ता तैनात

नूंह/भरतपुर। भरतपुर जिले के घाटमीका के रहने वाले नासिर-जुनैद हत्याकांड के मास्टरमाइंड मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस सात महीने में भी तलाश नहीं कर पाई, लेकिन मोनू मानेसर के एक वीडियो ने हरियाणा के नूंह में बवाल मचा दिया। नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसमें मोनू मानेसर के आने की सूचना पर नासिर-जुनैद समर्थकों ने हंगामा कर दिया। करीब एक घंटे तक पथराव व फायरिंग हुई। पुलिस वाहन समेत करीब 40 से अधिक वाहनों को आगे के हवाले कर दिया। राजस्थान के पहाड़ी व जुरहरा बॉर्डर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा मेवात को अलर्ट मोड पर रखते पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है।

हरियाणा के नूंह में प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा में आने के लिए मोनू मानेसर ने एक दिन ही वीडियो जारी किया था। इसमें उसने यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। पिछले तीन दिन से इस मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार दोपहर को नूंह के तिरंगा पार्क के पास हिंसा भडक़ी। दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोडफ़ोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व आमजन घायल हो गए। फायरिंग में कुछ लोगों को गोली लगने की बात भी सामने आई है। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भडक़ते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़ की और लूटपाट मचाई।

राजस्थान पुलिस लौटी बैरंग
राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकडऩे के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की, लेकिन देर शाम तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा।

जानिए वीडियो में मोनू मानेसर ने क्या कहा…
एक दिन पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी करके कहा, जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से। सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात बृजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढकऱ हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं। हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे। हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।