April 27, 2024

बीकानेर से खबर : स्कूली बच्चों से भरी वैन बेकाबू होकर पलटी, सात बच्चे गंभीर घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर

बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में एक स्कूल वेन पलटने से सात बच्चे गंभीर घायल हो गए। इन बच्चों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। झझू के एक निजी स्कूल वेन कोलायत की ओर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में वेन पलट गई। तेज स्पीड और सड़क में गड्डों की वजह से पलटी वेन में दिनेश (16) पुत्र मनोहर दास साध, वीरेंद्र (12) पुत्र देवकिशन राजपूत, देव (11) पुत्र महावीर रामावत, विष्णु (16) पुत्र बुधराम बिश्नोई घायल हो गए। दो अन्य घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर इन बच्चों की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। वेन पलटने से बच्चों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं कुछ बच्चों के सिर व मुंह दोनों पर गंभीर चोट लगी। स्कूल यूनिफॉर्म में जा रहे स्टूडेंट्स के कपड़े खून से पूरी तरह भर गए हैं। छोटे-छोटे बच्चों को घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल लाया गया तो खून से लथपथ थे। हालांकि इन बच्चों को श्रीकोलायत के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया था। इसके बाद ही पीबीएम के लिए रेफर किया गया। हादसे के साथ ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल को सूचना दी गई। जिसके बाद यहां भी डॉक्टर्स की टीम तैयार खड़ी रही। जब एम्बुलेंस यहां पहुंचे तब डॉक्टर्स ने इलाज शुरू कर दिया। घायल स्टूडेंट्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।