May 19, 2024

बीकानेर। बीकानेर से मेड़ता स्टेशन की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर नोखा और सुरपुरा रेलवे स्टेशन के बीच 17 किलोमीटर तक पुरानी पटरियां हटाकर नई लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। दोनों स्टेशनों के बीच आधुनिक तकनीक से नई पटरियां बिछाई जा रही है। ट्रैक तैयार होने पर ट्रेनें तेज गति से दौड़ सकेंगी। इस काम के दौरान यहां लगे स्लीपर्स को भी बदला जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन ब्लॉक लेकर काम पूरा किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्लीपर सहित पटरियों को पीक्यूआरएस मशीन से बिछाया जा रहा है। यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ट्रेनें 90 किमी प्रति घंटे के बजाए 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा। इस रेलमार्ग में काफी स्टेशनों के बीच नई पटरियां बिछाई गई हैं। जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड के रेलवे यार्ड में स्लीपर और पटरियों को तैयार किया जा रहा है। फिर यहां मशीनों की सहायता से तैयार स्लीपर और रेल लाइन को मालगाड़ी में रखा जाता है। मालगाड़ी में रखकर तैयार स्लीपर और पटरियां नोखा और सुरपुरा स्टेशन के बीच पहुंचाई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर ब्लॉक लेकर कम समय में पटरियां स्लीपर सहित बिछा दी जाती हैं।