May 20, 2024

बीकानेर। संभागस्तर के कॉलेजों में परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी पर छात्रों ने आक्रोशित राजकीय डूंगर महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में आज छात्रों ने एकजुट होकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने फीस बढ़ोत्तरी से आक्रोशित होकर कॉलेज में चल रही कक्षाओं को खाली करवाकर मुख्य प्रवेश द्वार ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार एक तरफ तो शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर कॉलेज में परीक्षा शुल्क बढ़ाकर युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों संभाग स्तर के सम्पूर्ण कॉलेजों में एक साथ परीक्षा शुल्क कहीं दो गुना तो कहीं तिगुना बढ़ा दिया है जिससे मध्यम व ग्रामीण स्तर से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भरने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सभी छात्र संगठनों की ओर से कॉलेजों में प्रदर्शन कर परीक्षा शुल्क करने की मांग पर आवाज उठाई लेकिन उसे अनदेखा कर दिया गया लेकिन इस पर संभाग स्तर के छात्रों की मांग पर एनएसयूआई चुप नहीं बैठने वाली है। इसी बात को लेकर कल ही फीस वृद्धि से परेशान छात्रों ने डूंगर लॉ कॉलेज में किया था विरोध।