May 9, 2024

नर्सिंग स्टूडेंट ने लगाई फांसी : पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल किया जब्त, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

अजमेर। अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के कोटड़ा इलाके में सोमवार देर रात बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने देर रात बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्रथम दृष्टया सुसाइड का कारण प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है। हालांकि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, सोमवार देर रात जिला नागौर निवासी अभिषेक वैष्णव(19) पुत्र सतनारायण वैष्णव ने कोटड़ा क्षेत्र में स्थित श्रीराम कॉलोनी में अपने घर पर रस्सी से पंखे पर फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। म्रतक अभिषेक के साथ घर में रहने वाले डॉक्टर जब घर पहुंचे तो उसे फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया और मामले की सूचना अभिषेक के परिजनों को दी गई। मंगलवार सुबह नागौर से परिजन मोर्चरी में पहुंचे, जहां क्रिश्चियन गंज थाने की सब इंस्पेक्टर पारूल यादव के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर पारूल यादव ने बताया कि अभिषेक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आ रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

बीएससी नर्सिंग का स्टूडेंट था मृतक
मृतक अभिषेक वैष्णव के परिजनों ने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग का स्टूडेंट था। अजमेर में मित्तल नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। करीब 2 से 3 साल से वह अजमेर में रहकर पढ़ रहा था। सोमवार सुबह ही वह अपने नागौर वाले घर से अजमेर आया था। रात को उसके फांसी लगाने की सूचना उन्हें मिली जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया।

टेंपो चालक ने लगाई फांसी
अजमेर के पहाड़गंज क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र कुमार बालोटिया (33) पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद ने अपनी वाइफ की साड़ी से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में रामगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। रामगंज थाना पुलिस राजेंद्र कुमार के सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।