May 9, 2024

कबाड़ी से खरीदे टेबल की दराज में मिले 500 रुपए के पुराने नोट, देखकर दुकानदार के उड़ गए होश

चित्तौड़गढ़। कबाड़ से खरीदी टेबल की दराज में पांच-पांच सौ के 172 पुराने नोट देख दुकानदार के हाथ-पांव फूल गए। बाद में सदर थाना पुलिस को सूचना देकर कुल 86 हजार रुपए सौंपे। जानकारी के अनुसार छीपा मोहल्ला निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद शरीफ रिजवी ने प्रताप नगर क्षेत्र में नई दुकान के लिए ओछड़ी क्षेत्र से पिंटू कबाड़ी के यहां से तीन हजार रुपए में पुरानी टेबल खरीदी थी। दुकान पर साफ-सफाई और फर्नीचर का काम किया जा रहा था। कबाड़ी ने एक बैंक से नीलामी में फर्नीचर करीब 23 हजार रुपए में खरीदा था।

खाती ने शुक्रवार रात टेबल की मरम्मत करने के लिए जाम हो चुकी उसकी दराज खोली तो उसमें बंद हो चुके पांच-पांच सौ के 172 नोट पड़े हुए दिखे। खाती ने अब्दुल कादिर को यह जानकारी दी। बाद में सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुपए अपने कब्जे में ले लिए। यह कुल 86 हजार रुपए थे।सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि दुकान मालिक मोहम्मद शरीफ रिजवी ने थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी है। सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया और संबंधित बैंक को पत्र लिखा जाएगा।