May 18, 2024

डेढ़ महीने के बच्चे की मौत, नर्स को पीटा : परिजन बोले – टीका लगाने के बाद शरीर नीला पड़ गया, नर्स को थप्पड़ पर थप्पड़ मारे

अजमेर। डेढ़ महीने के बच्चे की टीका लगाने के बाद मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजन गुरुवार को डिस्पेंसरी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं जिस नर्स ने टीका लगाया था, उसके साथ जमकर मारपीट की। यहां तक बच्चे की नानी ने थप्पड़ भी मारे। मामला गुरुवार दोपहर अजमेर के गुलाब बाड़ी डिस्पेंसरी का है। हेमलता चौहान ने बताया कि बुधवार को उसके नाती का टीका लगाने के लिए डिस्पेंसरी लेकर आए थे। यहां नर्स मंजू ने बच्च को तीन टिका लगाने का कहा था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने तीन टिका लगाने का मना किया और बताया कि बच्चा कमजोर है। लेकिन मंजू ने उनकी बात टाल दी और कहा कि टारगेट पूरा करना है तो टिका लगाना पड़ेगा। इसके बाद उसे घर ले गए। गुरुवार सुबह जब बच्चे को देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। हॉस्पिटल ले गए तो पता चला उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन डिस्पेंसरी पहुंचे और जमकर हंगमा किया।

परिजनों के डर से कमरे में छिपी रही नर्स, परिजनों ने थप्पड़ मारे
मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वे डिस्पेंसरी पहुंचे और नर्स को बुलाने की मांग करने गे। परिजनों के गुस्से को देखते हुए नर्स मंजू अपने कमरे में ही छिपी रही। इससे परिजन का गुस्सा बढ़ गया। वे ढूंढते हुए कमरे में पहुंच गए। यहां उसे पकड़ थप्पड़ पर थप्पड़ मारते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने का प्रयास किया। परिजन की ओर से लगाए गए आरोप पर डिस्पेंसरी प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया और पीड़ित परिजन की ओर से पुलिस में भी रिपोर्ट दी गई है।

टारगेट के चक्कर में लगाए तीन टीके
हेमलता चौहान ने बताया कि उनकी बेटी निहारिका चौहान टीके लगाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र पर गई तो बच्चे को तीन टीके लगा दिए। बेटी ने मना भी किया लेकिन कहा कि टारगेट तो पूरे करने ही पडे़ंगे। घर जाकर बच्चे को सुला दिया। सुबह 4 बजे देखा तो कोई हलचल नहीं हुई और नाक से झाग निकलने लगे और बच्चा एक साइड से नीला हो गया।

नियमों के तहत लगे तीन टीके, जांच करेंगे
डिस्पेंसरी की प्रभारी डॉ. रजनी ने बताया कि कल आंगनबाड़ी केन्द्र पर वैक्सीनेशन कैंप था तथा नियमानुसार नर्स मंजू ने तीन टीके लगाए। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए थे। सुबह इनके बच्चे की डेथ हुई और बाद में यहां आकर आरोप लगाए। बच्चा तो लाए नहीं, लेकिन जो लक्ष्ण बताए जा रहे है, वो टीके से नहीं होते। फिर भी जांच करेंगे।

शिकायत मिलेगी तो करेंगे कार्रवाई
अलवर गेट थाना प्रभारी रमेन्द्रसिंह हाड़ा ने बताया कि डिस्पेंसरी में हंगामे की सूचना मिली। पुलिस पहुंची। परिजन टीके लगाने में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। समझाइश कर शांत कराया। अगर परिजन की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।