May 18, 2024

जनता पर महंगाई की मार : सरस ने दूध के दाम बढ़ाए; 11 मार्च से दूध के साथ छाछ के भी देने होंगे 2 रुपए एक्सट्रा

जयपुर। सरस जयपुर डेयरी ने जयपुर, दौसा की जनता को फिर महंगाई का झटका दिया है। डेयरी प्रशासन ने आज एक निर्णय करते हुए दूध और छाछ की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें 11 मार्च शाम को होने वाली दूध की सप्लाई से लागू हो जाएंगे। सरकार ने दूध उत्पादकों को जो अनुदान देने का निर्णय किया था उसका असर अब आमजन की जेब पर देखने को मिल रहा है।

सरकार ने बजट में दूध की खरीद पर उत्पादकों को दी जाने वाली अनुदान राशि को 3 रुपए बढ़ाने की घोषणा की थी। बजट से पहले दुग्ध उत्पादकों को सरकार 2 रुपए अतिरिक्त अनुदान देती थी, जिसे मुख्यमंत्री ने बजट में बढ़ाकर 5 रुपए कर दिया था। इसी का असर है कि जयपुर डेयरी ने अपने दूध और छाछ की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई रेट्स के मुताबिक सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 28 रुपए के स्थान पर 29 रुपए, और 1 लीटर पैक 56 के स्थान पर 58 रुपए में मिलेगा।

इसी तरह स्टेण्डर्ड दूध का आधा लीटर पैक 25 रुपए के स्थान पर 26 रुपए और एक लीटर पैक 50 के स्थान पर 52 रुपए में, जबकि सरस टोण्ड दूध का आधा लीटर पैक 22 की जगह 23 रुपए और एक लीटर पैक 44 रुपए की जगह 46 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसके अलावा सादा छाछ में भी 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की है। कल से सरस आधा लीटर छाछ का पैक 14 की जगह 15 रुपए में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें 11 मार्च शाम की सप्लाई से लागू होगी।

5 महीने पहले बढ़ाई थी कीमतें
जयपुर डेयरी प्रशासन ने 5 महीने पहले दूध कीमतों में इजाफा किया था। अक्टूबर 2020 में भी डेयरी ने 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही छाछ की कीमत में भी 2 रुपए लीटर का इजाफा किया था।