May 18, 2024

रेप को मर्दानगी से जोडऩे के बयान पर बवाल : बीजेपी विधायक दिलावर बोले – धारीवाल लड़की लेकर भाग गए थे, पकड़े गए तो बोले मर्द हूं, क्या करूं

कोटा। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के विधानसभा में रेप को मर्दानगी से जोड़ने वाले बयान के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। धारीवाल के बयान पर BJP हमलावर हो गई है। BJP के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस व शांति धारीवाल निशाना साधा है। दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल ने प्रदेश के मर्दों, जवानों व महिलाओं का अपमान किया है।
दिलावर ने शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि धारीवाल खुद 1965 में लड़की को लेकर भाग गए थे। बूंदी के आगे पुलिस ने उन्हें ट्रक में पकड़ा था। वहां से हथकड़ी लगाकर नयापुरा थाने लाए थे। तब भी धारीवाल ने पुलिस को कहा था ‘ मर्द हूं,क्या करूं, यह तो करना ही पड़ेगा’। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की संस्कृति महिलाओं का अपमान करने की रही है। धारीवाल जी की संस्कृति रही है इस प्रकार के कृत्य करने की। इसलिए इस जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

विधानसभा में यह कहा था धारीवाल ने
बुधवार रात विधानसभा में बजट पर पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए धारीवाल ने कहा था कि, रेप के मामले में हम नंबर एक पर हैं। अब ये रेप के मामले क्यों हैं? कहीं न कहीं गलती है। हंसते हुए आगे कहा, वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है, उसका क्या करें। यह कहकर धारीवाल फिर से हंसे, तो कई मंत्री और कांग्रेसी विधायक भी हंसने लगे। किसी ने धारीवाल को टोका तक नहीं। धारीवाल ने कहा रेप और रेप विथ मर्डर के आंकड़े अलग है। रेप विथ मर्डर में राजस्थान 11 नंबर पर है। हलांकि गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान इस बयान पर जब हंगामा हुआ तो धारीवाल ने दो बार माफी मांगी।