May 5, 2024

बीकानेर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में पहली बार अॅान लाईन लोक अदालत का आयोजन २२ अगस्त को किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन लाल भाटी के मार्गदर्शन में न्यायालय में लम्बित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त जिले में संचालित होने वाले राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक एवं बीमा कंपनियों के प्रकरण भी प्री लिटिगेशन के माध्यम से इस अॅानलाईन लोक अदालत में रखे जा रहे है। प्राधिकरण सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि अॅान लाईन लोक अदालत आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों को राजीनामा योग्य प्रकरण अॅानलाईन लोक अदालत हेतु चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैंक रिकवरी के प्रकरणों को भी अॅान लाईन लोक अदालत हेतु चिन्हित किया गया है। अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अॅानलाईन लोक अदालत हेतु चिन्हित किए गए मामले सामा प्लेटफार्म के माध्यम से निस्तारित किये जाएंगे। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अॅान लाईन लोक अदालत का यह प्रथम प्रयास पहले राजस्थान में किया जा रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस लोक अदालत को सफल बनाने में अधिवक्ता एवं पक्षकार भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए पक्षकार घर बैठे ही सामा प्लेटफार्म के माध्यम से लोक अदालत में हिस्सा ले सकते हैं और अॅान लाईन ही प्रकरण को राजीनामा से निस्तारित करवा सकते है। लोक अदालत में एन आई एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सिविल प्रकरण रखे जा रहे है। जिनमें पक्षकारों को ई-मेल, एसएमएस एवं व्हाट्सअप के जरिए नोटिस भेजा जा रहा है तथा भेजे गए नोटिस में जो पक्षकार अपने प्रकरण को अॅान लाईन माध्यम से निस्तारित करवाने में रूचि ले रहा है, उनके प्रकरण में अॅान लाईन ही प्री काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो चुकी है जिसमें योगेन्द्र कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा 5 प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य काउंसलिंग करवाई गई।