April 29, 2024

जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक से हड़कंप! : आतंकियों ने 8 कू्र मेंबर्स के साथ 40 पैसेंजर को बनाया बंधक
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अधिकारियों तक प्लेन हाईजैक होने की सूचना पहुंची। सूचना मिली की ढाका से दिल्ली जा रहे विमान को आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। जो जयपुर एयरपोर्ट पर उताया जाएगा। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की यूनिट एक्टिव हो गई। मिनटों में एयरपोर्ट के रनवे को सीआईएसएफ के कमांडों ने घेर लिया। जिसे देख एक बार एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर भी घबरा गए, लेकिन ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था। एयरपोर्ट के टैंगो टैक्सी आइसोलेशन वे पर यह मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल में अधिकारियों को सूचना मिली की लैंड हुई फ्लाइट में 8 क्रू मेंमबर और 40 पैसेंजर हैं। जिन्हें डमी आतंकियों ने बंधक लिया है। करीब एक घंटे तक चली इस मॉकड्रिल को प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया गया। एयरपोर्ट सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने जिस तरह से सूचना के बाद कंट्रोल किया। ऑपरेशन शुरू किया वह देखने लायक था। साथ ही सीआईएसएफ का रेस्पॉस टाइम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। तय समय में पहले ऑपरेशन कर लिया गया।
भारत सरकार के निर्देश पर हुई मॉकड्रिल
एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉकड्र्रिल भारत सरकार के निर्देश पर कराई जाती है। अगर कभी इस तरह की घटना हो जाए तो टीमें क्या करेंगी। इसलिए समय-समय पर वर्ष में लगभग एक बार हर एयरपोर्ट पर इस तरह की ड्रिल कराई जाती है। किसी भी संकट की स्थिति में तैयारी और तैयारी की जांच करने और उसे बनाये रखने के लिए यह ड्रिल बहुत जरूरी है।