April 30, 2024

राजस्थान में रची बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की प्लानिंग! लॉरेंस के साथी गैंगस्टर से जयपुर में पूछताछ; मुंबई से आई एटीएस टीम

जयपुर। मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में जांच के लिए मुंबई एटीएस की टीम जयपुर पहुंची है। एटीएस मुंबई को शक है कि फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में की गई। इसे लेकर मुंबई एटीएस के चार सीनियर ऑफिसर की टीम ने आज सोडाला थाने में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है। फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मुंबई एटीएस की टीमें अलग-अलग राज्यों में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया- रितिक बॉक्सर को एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी मामले में 11 अप्रैल को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाए थे। सुरक्षा के लिहाज से उसे सोडाला थाने में रखा गया है। मुंबई एटीएस की टीम सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले की जांच कर रही है। मुंबई एटीएस की टीम के रडार में रितिक बॉक्सर, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी थे, जिनसे एटीएस की टीम ने पूछताछ की।

पुलिस ने बताया- पूछताछ में क्या सामने आया, यह टीम के सदस्य जानते हैं। रितिक बॉक्सर जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग कराने से लेकर बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने और लोकेशन दिखाने का आरोपी है। वह राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव गुर्गा था। इसका इस्तेमाल लॉरेंस ने लोगों को धमकी देने, रेकी कराने और फायरिंग करने जैसे काम के लिए किया।

बाल सुधार गृह में भी हुई पूछताछ
29 फरवरी को रोहतक में गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल मर्डर के मामले में लॉरेंस का हाथ था। लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिए बाल सुधार गृह में बंद नाबालिगों को बाहर निकलवाया और उनसे यह हत्या कराई थी। पुलिस ने जब नेपाल बॉर्डर से दो नाबालिगों को पकड़ा तो उन्होंने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया था। इसको आधार मानते हुए मुंबई एटीएस की टीम ने बाल सुधार गृह में भी पूछताछ की।

रितिक बॉक्सर को 11 अप्रेल को प्रोडक्शन वारंट पर लाए थे जयपुर
रितिक बॉक्सर जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग मामले में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था। फरवरी में जयपुर में एक शराब कारोबारी का मर्डर करने के लिए शूटर भेजने के मामले में 11 अप्रैल को रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाया गया था। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने वाले शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को भी इसी मामले में अजमेर की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए थे।