May 3, 2024

ड्राई-डे पर शराब बेचते पुलिस ने एक युवक को दबोचा, एक फरार, 13 कार्टन से 624 पव्वे जब्त

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की भिरानी थाना पुलिस ने ड्राई-डे पर अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध देसी शराब से भरे 624 पव्वे जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार भिरानी पुलिस थाना के एएसआई विजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुनील उर्फ रूली पुत्र महेन्द्रसिंह जाट व विरेन्द्र पुत्र रणधीर सिंह जाट निवासी भिरानी सुनील उर्फ रूली के घर के सामने शराब बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सुनील उर्फ रूली के घर के सामने दो लोग शराब बेचते मिले। इनमें से सुनील उर्फ रूली पुलिस टीम को देखकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से विरेन्द्र जाट (36) निवासी वार्ड 13, भिरानी को काबू कर लिया। मौके पर मिले 13 कार्टून में देसी शराब से भरे प्लास्टिक के 624 पव्वे थे।

पुलिस ने विरेन्द्र जाट से पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब ठेके बंद होने के कारण सुनील उर्फ रूली लोकसभा चुनाव में बिक्री करने के लिए यह शराब गांव भिरानी के शराब ठेका के ठेकेदार सुरजीत उर्फ जीता निवासी सांगड़ा से लेकर आया था। पुलिस ने शराब जब्त कर मौके से विरेन्द्र जाट को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विरेन्द्र जाट व मौके से फरार हुए सुनील उर्फ रूली के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच थाना प्रभारी विक्रम चौहान कर रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई विजेन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल राजमोहन शामिल रहे।