May 4, 2024

पुलिस ने नाकाबंदी में बोलेरो से जब्त किए 16 लाख रुपए, इनकम टैक्स की टीम को दी सूचना

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की खुइयां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो सवार एक युवक से करीब 16 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त किया है। खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एफएसटी नम्बर पांच के प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा और टीम की ओर से खुइयां से नोहर रोड स्थित गांव मन्दरपुरा की रोही में संयुक्त नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नोहर की ओर से आ रही बोलेरो को रुकवाया। उसमें शोकीन खां (38) पुत्र आमीन खां, असलम (39) पुत्र यासीन खान निवासी मन्दरपुरा और धर्मवीर (39) पुत्र हनुमान मेघवाल निवासी चैनपुरा छोटा हाल मन्दरपुरा सवार थे। तलाशी के दौरान शोकीन खां के कब्जे से 15 लाख 99 हजार 750 रुपए मिले। एफएसटी प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने 15 लाख 99 हजार 750 रुपए जब्त कर इनकम टैक्स टीम को सूचना दी। बोलेरो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।