May 2, 2024

बीकानेर. कोरोना संक्रमण काल के बावजूद शहर में बड़े पैमाने पर चल रहे पर्ची सट्टा की रोकथाम के लिये जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देश मिलते ही शहर पुलिस सोमवार को पर्ची सट्टोरियों के खिलाफ मुहिम में जुट गई। कार्यवाही के तहत नया शहर पुलिस की टीम ने इलाके में पूगल रोड़,रामपुरा बस्ती,पंडित धर्मकांटा इलाके में दबिश देकर चार पर्ची सट्टोरियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ १३ आरपीजीओं एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की। सीआई नया शहर भवानी सिंह ने बताया कि कार्यवाही के तहत सरवर अली, मोहम्मद समीर, कैलाश मोदी और सुनिल आचार्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त पर्चिया और नगदी बरामद की गई। इधर गंगाशहर थाने की टीम ने भी उदयरासर मैन बाजार और मुरली मनोहर मैदान के पास सट्टेबाजी के ठिकानों पर दबिश देकर अंकों पर दाव लगाकर पर्ची सट्टा करते सतेन्द्र ङ्क्षसह और आसूराम माली को गिरफ्त में लिया। वहीं पुलिस कार्यवाही की भनक लगने के बाद रानी बाजार केजी कॉम्पलेक्स के सामने, बड़ा बाजार की चाय पट्टी, बांद्रा बास, कुम्हारों का मोड़ गंगाशहर समेत अनेक इलाकों के पर्ची सट्टोरियों मौके से भाग छूटे।