April 29, 2024

हनुमानगढ़। कलक्टर और सैशन न्यायाधीश ने बीती देर रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं पर्याप्त मिलने पर अधिकारियों परे संतोष जताया, वहीं कम उपस्थिति देख रैन बसेरे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए अधीनस्थों को पाबंद किया।
जिला विधि सेवा प्राधिकरण के एडीआर चौहान ने बताया कि सोमवार रात 10 से साढ़े 12 बजे तक जिला कलक्टर और जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। हनुमानगढ़ जंक्शन के बाद टाऊन बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों के निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए प्रचार-प्रसार के लिए नगर परिषद आयुक्त को पाबंद किया। साथ ही रैन बसेरों में संबंधित अधिकारियों के नंबर अंकित करने के लिए कहा ताकि परेशानी होने पर सम्पर्क किया जा सके। इसके अलावा अधिकारियों ने बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर सोने वालों को रैन बसेरों में लाकर गर्म कम्बल-रजाई उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय तहसीलदार और प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सहित अन्य मौजूद रहे।