May 18, 2024

राजस्थान में बरसात का सिलसिला जारी, जानिए अगले चार-पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर.बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं के चलने से प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई इसके बाद दिन भर मौसम शुष्क बना रहा जिसके चलते उमस और गर्मी से आमजन बेहाल हो गए।

अगले चार पांच दिन शुष्क रहेगा मौसम
इधर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी होगी और अगले चार पांच दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण.पश्चिमी मानसून अब राजस्थान की सीमा के नजदीक पहुंच चुका है। ये सीमा राजस्थान के कोटा संभाग के पास से गुजर रही है लेकिन चार पांच दिन बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ही मानून राजस्थान में प्रवेश करेगा।

तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 31.0 डिग्री से 38.0 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। सबसे अधिक दिन का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक फतेहपुर में 0.5 मिमी, अलवर में 0.5 मिमी, अंतार में 10.0 मिमी, बूंदी में 0.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 0.4 मिमी, बीकानेर में 1.4 मिमी, फलौदी में 31.6 मिमी, जैसलमेर में 2.3 मिमी, सीकर में 8.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।