April 27, 2024

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों का रिकार्ड बना। एक दिन में पहली बार राजस्थान में 2010 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं व 15 मरीजों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में कोरोना बम फूटा। जयपुर में पहली बार 425 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए।

प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब एक दिन में दो हजार के पार नए पॉजिटिव आना शुरू हो गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज अभी जयपुर और जोधपुर में ही सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19 हजार 30 दर्ज हो गई है वहीं शुक्रवार को एक हजार 976 मरीजों में कोरोना ठीक होने पर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई।

इन जिलों में आए नए पॉजिटिव –
जयपुर में 425, जोधपुर में 297, भीलवाड़ा में 106, जालौर में 120, अजमेर में 95, अलवर में 81, बांसवाड़ा में 25, बांरा में 18, बाडमेर में 9, भरतपुर में 17, बीकानेर में 79, बूंदी में 17, चित्तौडगढ़़ में 15, चूरू में 27, दौसा में 30, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 26, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 22, जैसलमेर में 18, झालावाड़ में 15, झुंझनूं में 31, करौली में 13, कोटा में 62, नागौर में 50, पाली में 98, प्रतापगढ़ में 8, राजसमंद में 31, सवाई माधौपुर में 14, सीकर में 70, सिरोही में 32, टोंक में 27 व उदयपुर में 85 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।