May 15, 2024

हनुमानगढ़. गुरुवार को बाइक पर आए नकाबपोश युवकों ने एक ई-मित्र संचालक से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। घटना जिले के संगरिया तहसील के गांव रासूवाला में सुबह 8 बजे की है। ई-मित्र संचालक रुपए सादुलशहर के बैंक में जमा करवाने जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ई-मित्र संचालक से जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सीआई इंद्र कुमार मारवाल ने बताया कि गांव रासूवाला में विपुल कुमार ई-मित्र की दुकान चलाता है। सुबह करीब 8 बजे वह अपनी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए बैग में लेकर सादुलशहर के लिए लेकर निकला ही था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और उससे रुपए का भरा हुआ बैग छीन कर भाग गए। ई-मित्र संचालक ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह नकाबपोश बाइक पर निकल चुके थे। ग्रामीणों ने लूट की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया
मौके पर मालारामपुरा चौकी संगरिया और सादुलशहर थाने से पुलिस पहुंची। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। आसपास के क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस पंजाब में भी लुटेरों की तलाश कर रही है।