May 6, 2024

विदेश भेजने के नाम पर ठगे 18.50 लाख:दोस्त पर पर धोखाधड़ी का आरोप
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के पदमपुर थाना इलाके में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित का दोस्त है। पीड़ित को अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना था। वीजा लगवाने के लिए वह किसी एजेंट की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त ने अपने किसी परिचित के वीजा एजेंट होने की जानकारी दी। इस पर उसने अपने दोस्त के जरिए संबंधित एजेंट को 18.50 लाख रुपए दे दिए। आरोपी ने न तो उसका वीजा लगवाया और न ही रुपए लौटाए। गांव 23 बीबी बैरां के हरजिंदर सिंह पुत्र भगवत सिंह की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि पिछले साल मार्च में उसे अपनी बेटी को पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना था। इस दौरान उसे उसके दोस्त कपिल ने बताया कि उसका परिचित विदेश भेजने के लिए एजेंट के रूप में काम करता है। कपिल ने उसे कहा कि वह उसे एजेंट से मिलवा देगा। कपिल अपने साथ चार लोगों को लेकर आया। इन लोगों ने उसे सात दिन में वीजा लगवा देने का विश्वास दिलाया और इसके लिए साढ़े अठारह लाख रुपए की मांग की। उसने दो किश्तों में आरोपियों को ये रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने न तो उसका वीजा लगवाया और न ही रुपए लौटाए।