May 19, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर )
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भारी प्रयासों के बाद भी राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप को केन्द्र सरकार ने तीन महीनों का एक्सटेंशन नहीं दिया, आखिर उनको कल देर रात कुर्सी छोडनी पड़ी, हालांकि नियमानुसार उनका रिटायरमेट 31 अक्तूबर को ही था, मगर 30 व 31 अक्तूबर को अवकाश होने के कारण नैतिकता के हिसाब से उन्हें 29 अक्तूबर को सीट छोड़ देनी चाहिए, परन्तु उन्हें व मुख्यमंत्री को केन्द्र से तीन महीनों का एक्सटेंशन मिलने का पूरा भरोसा था इसलिए रात 9 बजे तक केन्द्र की चिठ्ठी का इंतजार किया गया, आखिर रात को 9 बजे मुख्य सचिव राजीव स्वरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर पहुंचे जहां केन्द्रीय कार्मिक विभाग के अधिकारी से बात की गई, वहां से रूखा जबाब मिलने के बाद देर रात को एसीएस वित् निरंजन आर्य को मुख्य सचिव का चार्ज दिया गया, साथ ही 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले करके निरंजन आर्य से वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मुख्य सचिव के बराबर की पोस्टिंग दी गई है ताकि बाद में कानूनी बाधा उत्पन्न न हो ।