May 8, 2024

फार्महाउस किराए पर लेकर आईपीएल मैच पर सट्‌टा, छह सटोरिए गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन्नई सुपर किंग एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य टी-20 आईपीएल मैच पर सट्‌टा खेल रहे छह अंतरराज्यीय सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बीती आधी रात को विश्वकर्मा इलाके के अखेपुरा में स्थित श्याम कुंज फार्म हाऊस पर दबिश देकर की। इनमें एक सटोरिये मुकेश मालपाणी ने यह फार्महाउस किराए पर ले रखा था, ताकि आसानी से सट्‌टा कारोबार किया जा सके। इस आईपीएल सीजन में करीब 15 से 20 करोड़ रूपये का क्रिकेट सट्टा खिलवाया चुके है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश मालपानी चुरु जिले के सुजानगढ़ का रहने वाला है। उसी ने अपने परिचित शेयर कारोबारी का फार्महाउस किराए पर ले रखा था। इसके अलावा अन्य आरोपी चंडीगढ़ निवासी मोहित अग्रवाल तथा पश्चिम बंगाल के रहने वाले फिरोज अंसारी, सुजल कुमार दास, प्रमोद वैद्य, रमेश पारीक है।आरोपियों के कब्जे से 58 मोबाइल फोन, तीन एलईडी टीवी, चार लेपटॉप, 74 हजार रूपये नगद एवं करोड़ों रुपए के सट्‌टे के हिसाब की डायरियां जब्त की गई है।

स्पेशल टीम के एएसआई द्वारका प्रसाद और हेडकांस्टेबल महिपाल सिंह को मिली थी सूचना

एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के एएसआई द्वारका प्रसाद शर्मा और हेडकांस्टेबल महिपाल गुर्जर को सूचना मिली थी कि अखेपुरा के एक फार्महाउस में आईपीएल मैच पर सट्‌टा खिलवाया जा रहा है। यहां अंतरराज्यीय सटोरिए मौजूद है। तब स्पेशल टीम की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस टीम ने फार्महाउस पर छापा मारा। जिसमें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव व लखन खटाना, एएसआई राजेश भी मौजूद रहे।

यहां सभी आरोपी एक कमरे में मौजूद मिले। इन सभी को पुलिस ने धरदबोचा। कब्जे से मोबाइल फोन, अन्य उपकरण तथा नकदी बरामद की।इससे पहले भी स्पेशल टीम की सूचना पर जयपुर में पिछले कुछ दिनों पहले कोतवाली थाना इलाके में सटोरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उस दौरान 4 बड़े नामी सटोरियों को पकड़ा था और कार्रवाई में बड़ी मात्रा में 4.19 करोड़ रुपए की राशि जब्त की थी।

पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए फार्महाउस को सट्टा कारोबार के लिए चुना

एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि वीकेआई में अखेपुरा गांव में करीब दो बीघा भूमि में फार्महाउस बनाया गया है। जिसके चारों तरफ करीब 8-10 फीट ऊंची दीवार बनाकर रेलिंग लगाई गई है। यहां सुरक्षा के लिये बडे़-बडे़ गेट लगा रखे हैं। ऐसे में सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए शहर से दूर इस फार्महाउस को चुना। लेकिन वे बच नहीं सके।

आरोपी सुजल कुमार दास ने एक आईकार्ड एन्टी करप्शन फाउंडेशन एवं सामाजिक खबरें नाम से प्रेस का आई कार्ड बनवा रखा है। इसी तरह, आरोपी प्रमोद बैद ने कोलकाता पुलिस क्लब का आई कार्ड बनवा रखा है। जिसका भी दुरूपयोग पुलिस से बचने के लिए किया जा रहा था। आरोपियों से जब्त 58 मोबाइल फाेन में उपयोग में ली जा रही सिम भी फर्जी नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ली गई है।