April 27, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर )
जयपुर
। राजस्थान की राजनैतिक गतिविधियां पल पल बदल रही है, सचिन पायलट व उनके समर्थित विधायकों ने तो पार्टी हाई कमान के सामने समर्पण कर दिया है, मगर अब उनकी राह में गहलोत समर्थित विधायक रोडा अटका रहे हैं तथा उनको वापस सरकार का भागीदार बनाने का खुलकर विरोध कर रहे हैं, समझा जाता है कि उनको पीछे से ऐसा करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शह दे रखी है, क्योंकि अब गहलोत किसी भी सूरत में सचिन पायलट का सरकार में दखल नहीं चाहते है, मगर यह बात वह खुलकर पार्टी हाई कमान को कह नहीं सकते है, इसलिए समर्थित विधायकों के माध्यम से दो टूक फैसला करने के मूंड में है, इसके लिए वह पार्टी हाई कमान पर दबाव बना रहे हैं।

बागी विधायकों की वापसी का समर्थित विधायकों द्वारा किये जा रहे विरोध से पार्टी हाई कमान भी चिंतित हो गया है और उन्होंने गहलोत समर्थित विधायकों से बात करके उन्हें समझाने की जिम्मेदारी सुरजेवाला को सौंपी है जो इस वक्त जैसलमेर के होटल में 15-15 विधायकों से अलग अलग बात करके उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। संभावना तो यही है कि वह वर्तमान में बागी विधायकों को सरकार में वर्तमान में कोई पद व जिम्मेदारी नहीं देने की बात पर मान जायेंगे। कुल मिलाकर पल पल बदल रहे राजस्थान के राजनैतिक हालातों ने यह तो स्पष्ट कर ही दिया है कि अशोक गहलोत के सामने सभी राजनेता बौने साबित हो रहे है, जो भी वह राजनैतिक चाल चल रहे है, सभी में सफलता मिल रही हैं।