May 21, 2024

राजस्थान में चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की जयपुर में हुई मैराथन बैठक के बाद अब एक अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक ए, सी और डी वर्ग की सीटों पर इस बैठक में मंथन हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर शाम 6 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मौजूदगी होगी। मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी भाजपा फंसी हुई सीटों पर आधे दर्जन से अधिक सांसदों को चुनाव मैदान में उतार सकती है। सूत्रों ने बताया कि पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 30 सितंबर को प्रस्तावित रही, लेकिन बाद में उसे रविवार को तय किया गया। सभी 200 सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व ने बनाया है। पार्टी ने ए, बी, सी और डी वर्ग में सीटों को बांटा है। एक वर्ग में सिटिंग सीटें हैं तो बी में एक बार हारी हुई, सी में दो बार हारी हुई और डी में लगातार तीन बार हारी हुईं सीटें हैं। पार्टी पहले हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। सूत्रों ने बताया कि पहले संसद के विशेष सत्र के तुरंत बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर रैली के तुरंत बाद पहली सूची जारी करने की रणनीति थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व की व्यस्तताओं के बाद चुनाव समिति की बैठक को आगे बढ़ाना पड़ा है। 29 सितंबर से पितृपक्ष लगकर 14 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।