May 21, 2024

राजस्थान में इस पार्टी ने जारी कर दी उम्मीदवारों की सूची, नाम देख चौंका हर कोई

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो गई। सबकी निगाहें भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शुक्रवार को दो उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने फतेहपुर से जावेद अली खान और कामां से इमरान नवाब को चुनाव मैदान में उतारा है। फतेहपुर विधानसभा सीट सीकर जिले में तो कामां भरतपुर जिले में आती है।

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। ओवैसी ने लिखा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाजेगी।

बता दें कि कामां विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस की जाहिदा खान ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार जवाहर सिंह बेडम रहे थे। जाहिदा खान वर्तमान में गहलोत सरकार में राज्य मंत्री हैं। फतेहपुर विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस के हाकम अली ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर भाजपा की सुनीता जाखड़ रही थी।

गौरतलब है कि इससे पहले बसपा दो लिस्ट जारी कर पांच प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने करौली से रवीन्द्र मीणा और खेतड़ी से मनोज घुमरिया, धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तौली टिकट दिया है।