May 2, 2024

जयपुर. सोमवार सुबह राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। सावन के आखिरी सोमवार को राजधानी के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। ठंडी हवाओं के साथ आई काली घटाएं सांगानेर, टोंकरोड, मानसरोवर, जगतपुरा, गोनेर रोड़, रामबाग सहित अन्य जगहों पर जम कर बरसी। जानकारी के अनुसार चार अगस्त के आस-पास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इससे पांच अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां पांच से छह अगस्त के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार हैं।