April 28, 2024

जयपुर. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हो रही है। शुक्रवार को जोधपुर में भारी बरसात हुई। जोधपुर में 51.4 मिमी बरसात हुई वहीं, जैसलमेर में 17.6 मिमी, चूरू में 1.2 मिमी, श्रीगंगानगर में 1.8 मिमी, वनस्थली में 16 मिमी, अलवर में 8.0 मिमी, भीलवाड़ा में 29.0 मिमी, फलौदी में 8.2 मिमी और पिलानी में 4.7 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक कल भी बारिश का दौर जारी रहेगा। अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, में भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

वहीं अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर का 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा।