April 29, 2024

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन मेघ मेहरबान हुए। शहर में अलग-अलग जगह बारिश हुई।वही कही बादल गरज कर रह गए। जइसके अलावा उदयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ व राजसमंद सहित कई जगहों पर बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में बुधवार को बारिश की चेतावनी दी गई। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा पश्चिमी तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिणी गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान के रास्ते होते हुए प्रदेश में भी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। प्रदेश में गुरुवार को सिरोही चित्तौडगढ़़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा बारा, झालावाड़, बूंदी में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी है।