May 5, 2024

बीकानेर. 01 से 03 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्मार्ट इण्डिया हैकॅथाॅन-2020 का आयोजन हुआ जिसमें पूरे देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में यूसीईटी के छात्रों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्तिम 25 टीमों में अपनी जगह बनाकर बीकानेर का नाम रोशन किया। नोडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह खंगारोत के अनुसार युसीईटी के अन्तिम वर्ष के छात्रों, टीम लीडर दीपक कुमार (ईलेक्ट्रिाॅनिक्स) व शाश्वत कुमार, कपिल बेनीवाल, दीक्षा पाठक (कम्प्यूटर), सौरभ रन्जन (ईलेक्ट्रिकल) एवं मेघना चैधरी (सिविल) ने मिलकर भारतीय रेल्वे से सम्बंधित वास्तविक समस्याऐं जैसे टिकिट निर्माण, सत्यापन व रद्दीकरण आदि के समाधान हेतु प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। छात्रों ने आधार कार्ड व बायोमैट्रिक के जरिये आॅनलाईन टिकिट सत्यापन को एक लाईव प्रोजेक्ट एवं हार्डवेयर के द्वारा आॅनलाईन प्रदर्शन किया।

इसके लिये उन्होने एक एण्ड्राॅईड एप्लीकेशन ‘‘स्मार्ट रेल्वे क्यू आर‘‘ का भी निर्माण किया, जो कि भारतीय रेल्वे के लिये अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। टीम का मार्गदर्शन लक्ष्मण सिंह खंगारोत, अनिता पंवार, मणिकान्त गुप्ता एवं डाॅ. राहुलराज चौधरी द्वारा किया गया। स्मार्ट इण्डिया हैकेथाॅल की राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करने वाली टीम ने भी इसकी सराहना की।विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने टीम के सभी छात्र-छात्राओं एवं टीम को मार्गदर्शित करने वाले सभी सह आचार्यों एवं सहायक आचार्यों को बधाई प्रेषित की एवं टीम सदस्यों को आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया।