May 8, 2024

राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस ने फुटेज से जोड़ी ‘रील’, पहाड़ी पर मिले शूटर्स के मोबाइल

सीकर। राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से रील जोड़ ली है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर और पिपराली रोड से 40 स्थानों से फुटेज एकत्र किए हैं। इन फुटेज के आधार पर वहां खड़ी सभी गाडिय़ों व संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा के शूटर्स के फोन भी पुलिस को गुढ़ा पौख की पहाडिय़ों में मिल गए हैं। पुलिस आने पर शूटर्स ने यह फोन पहाडिय़ों में फैंक दिए थे। पुलिस इन फोन की सीडीआर के आधार पर यह तय करेगी कि शूटर्स के सम्पर्क में कौन लोग थे। वहीं इस मामले में कई लोगों से पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हरियाणा के शूटर सतीश मेघवाल को शनिवार को सीकर लाया गया है। उसे रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जबकि शूटर जतिन को दो दिन पहले ही पुलिस जयपुर से सीकर ले आई थी।

पुलिस ने पहाडिय़ों में चलाया सर्च अभियान
गिरफ्तार शूटर हरियाणा के ढाढवा निवासी सतीश मेघवाल (40) पुत्र महीपाल तथा जतिन (24) पुत्र रतन सिंह के मोबाइल फोन की तलाश के लिए गुढ़ा पौख की पहाडिय़ों में सर्च अभियान चलाया। करीब चार घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस को वहां पर दो मोबाइल फोन मिले हैं। सूत्रों के अनुसार फोन क्षतिग्रस्त हालत में है। वजह है कि पुलिस दिखाई देने पर अपराधियों ने फोन पहाड़ी में फैंक दिए थे। पुलिस अब फोन के रिकॉर्ड से इनके सम्पर्कों का पता लगाएगी।

सतीश से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल शूटर सतीश मेघवाल को शनिवार को पुलिस सुरक्षा में सीकर लाया गया। यहां पर शहर कोतवाली में उससे पूछताछ शुरू की गई। पुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शूटर सतीश को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सतीश से पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं।