May 17, 2024

रेप पीड़िता ने किया सुसाइड : 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहा था परिवार आरोपी फैक्ट्री मालिक बना रहा था केस लेने का दबाव’

बहरोड़। रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो सुसाइड कर लिया। इससे पहले आरोपी परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बनाता रहा। परिजनों का आरोप है कि 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहे थे। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर उनकी बेटी को जान देनी पड़ी।

मामला बहरोड थाना क्षेत्र में सोमवार का है। सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में एक फाइबर शीट बनाने की फैक्ट्री है। पीड़िता का परिवार यूपी का रहने वाला है। परिवार फैक्ट्री परिसर में ही बने कमरे में रहता था। बहरोड थाना अधिकारी सुणीलाल मीणा ने बताया कि 4 दिन पहले फैक्ट्री मालिक राजू गुर्जर (40) ने पीड़िता(21) के साथ रेप किया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। परिजन जब घर आए तो पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़ित परिवार बहरोड़ थाने पहुंचा और आरोपी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 3 दिन तक थाने का चक्कर काटते रहे। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इधर, आरोपी बार-बार धमका रहा था। सोमवार को उसने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। परिवार में मां-बाप के साथ पांच बहनें हैं। इनमें दो की शादी हो चुकी है। पीड़िता तीसरे नंबर की बेटी थी। घटना के दौरान परिवार फैक्ट्री गया हुआ था।

परिजनों का आरोप: केस वापस लेने का बना रहा था दबाव
परिवार तीन साल से यहां रह रहा था। फैक्ट्री राजू गुर्जर की थी। लेकिन, उसने किसी को किराए पर दे रखी थी। पुलिस ने बताया कि यहां काम करने वाले कर्मचारी यहीं रहते थे। परिजनों का आरोप है कि रेप के बाद आरोपी बार-बार परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर कई बार धमकाया भी और परेशान भी करने लगा। उनका कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शव को बेहराड अस्पताल में रखवाया गया। यहां से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच कर रहे बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि शुक्रवार शाम को रेप की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया था। शनिवार को मेडिकल करवाने के बाद 164 के बयान के लिए कोर्ट को पत्र भेज दिया गया था। आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट के समन का इंतजार था।