April 28, 2024

कार से 37.90 लाख रुपए बरामद, हरियाणा की कार में डिग्गी में छुपा रखे थे; एसएसटी ने किया जब्त

श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके में पड़ोसी राज्यों से लाई गई नकदी पर निगरानी के लिए लगाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने शनिवार दोपहर एसएसबी रोड पर बारहमासी नहर के पास एक कार को रोका, तो उसकी डिग्गी में 37 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुए। इस पर SST ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें इस मामले में जांच में शामिल किया। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मामले की जांच में जुट गया है। इस राशि को लोकसभा चुनाव में उपयोग के लिए लाया जा रहा था या नहीं, इस बारे में पता किया जा रहा है।

टीम नंबर 10 को मिली सफलता
एसडीएम और एआरओ जीतू कुलहरी ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। स्टेटिक सर्विलांस टीम नंबर दस ने एसएसबी रोड पर शनिवार दोपहर बारहमासी नहर के पास जांच के दौरान हरियाणा नंबर की कार को रोका। कार की डिग्गी खुलवाई तो इसमें एक बैग रखा नजर आया।

इसकी जांच की तो इसमें 37.90 लाख रुपए मिले। शुरुआती तौर पर कार में सवार युवक इस रुपए के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और न ही कोई जानकारी दे पाए। इस पर राशि जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस रुपए के सोर्स की जानकारी जुटा रहा है। SST में टीम प्रभारी मनीष बिश्नोई, हेड कॉन्‍स्‍टेबल सुभाषचंद्र और कॉन्‍स्‍टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।