April 29, 2024

बीकानेर. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत ‘कृषि क्षेत्र मे स्नातकोतर अनुसंधान का वर्तमान परिदृश्य’ विषयक तीन दिवसीय ई-वर्कशाॅप शुक्रवार को सम्पन्न हुई। आयोजन प्रभारी डाॅ. एन. के. शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के पाँच तकनीकी सत्रों में देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से 44 प्रतिभागियों ने अपने अनुसंधानों का प्रस्तुतीकरण दिया। प्रत्येक सत्र के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। अंतिम दिन सामाजिक विज्ञान विषय पर 11 शोधार्थियों ने अनुसंधानों का प्रस्तुतीकरण दिया। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने की। आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया कि ई-वर्कशाॅप के लिए 16 सौ से अधिक पंजीकरण हुए। सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स पर इसका लाइव प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान डॉ अरविंद झांझड़िया, डॉ अमित कुमावत, डॉ अर्जुन यादव, डॉ विक्रम योगी, डॉ बी डी एस नाथवात ने भागीदारी निभाई। डॉ. सुशील कुमार, डॉ अमित कुमावत, डॉ अशोक मीणा, डॉ बी. डी. एस. नाथावात व डॉ अमिता शर्मा ने तकनीकी सत्रो की अनुसंसाओं का वाचन किया। विवेक व्यास ने आभार जताया।