May 15, 2024

ई-संगोष्ठी के साथ होगी शुरूआत, दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में लगाएंगे पौधे
बीकानेर.
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह मनाया जाएगा।कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि हिंदी सप्ताह के दौरान पांच आयोजन वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर होंगे। इसकी शुरूआत ई-संगोष्ठी के साथ होगी। दोपहर 2ः30 बजे से होने वाली ई-संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. आर. आर. शर्मा होंगे। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की मासिक पत्रिका ‘मधुमति’ के संपादक डाॅ. बृज रतन जोशी एवं मोटिवेशन स्पीकर डाॅ. गौरव बिस्सा वक्ता के रूप में भागीदारी निभाएंगे।

प्रो. सिंह ने बताया कि हिंदी सप्ताह के तहत 15 सितम्बर को विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन आशू भाषण प्रतियोगिता, 16 सितम्बर को ई-कवि सम्मेलन, 17 को कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा 18 सितम्बर को आॅनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कुलपति ने बताया कि 19 सितम्बर को हिंदी लेखन को समर्पित रहे दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार 20 सितम्बर को आॅनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कुलपति ने बताया कि छात्र कल्याण निदेशक डाॅ. वीर सिंह कार्यक्रम संयोजक तथा राजभाषा अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र पारीक सदस्य सचिव होंगे। आयोजन समिति में विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य को सम्मिलित किया गया है। वहीं तकनीकी समिति का गठन भी किया गया है। इसके प्रभारी डाॅ. अरविंद झांझड़िया होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।


आयोजित हुई तैयारी बैठक

हिंदी सप्ताह मनाने की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कार्यक्रम संयोजक डाॅ. वीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। तकनीकी कमेटी समय रहते प्रत्येक कार्यक्रम के लिंक संबंधित प्रतिभागियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा पहल करते हुए हिंदी दिवस के अधिकतर कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों सहित डाॅ. सीमा त्यागी, डाॅ. विक्रम योगी, विवेक व्यास, दुर्गाशंकर तंवर आदि मौजूद रहे।