April 28, 2024

बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल और जिला प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग डाॅ.आर वेंकेटश्वरन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ तथा मोटर साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर 4 ई-होर्डिंग जागरूकता रथ रवाना किए गए। ये शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता का संदेश देंगे। इन रथों पर ग्लो लाइट के जरिए रात में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। एक जागरूकता रथ के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील को घर-घर पहुंचाएगा। कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए क्या करें और क्या ना करें, की जानकारी भी यह रथ देगा। एक प्रचार रथ पूर्णतया बाजार में खरीददारी के लिए जाने और वापस घर लौटने अर्थात नवीन शाॅपिंग कला संबंधी प्रोटोकाॅल पर आधारित हैं। कोविड-19 बीमारी से सर्वाधिक जोखिम वृद्धों, गर्भवतियों ,क्रोनिक डिजीज वाले लोगों व छोटे बच्चों को है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से हमें सावचेत रहना है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी एडवाईजरी की पालना का संदेश गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के ये प्रचार-रथ सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहंुचे यह सुनिश्चित हो।
चार प्रचार रथ और करीब 45 मोटर साईकिल की रैली कलेक्ट्रेट से सादुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी मार्ग, थाना कोटेगेट,रानी बाजार, रेलवे ओवरब्रिज, मेडिकल काॅलेज, पंचशती सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल और गांधी पार्क पहंुची। रैली में 10 मोटर साईकिल पर यातायात पुलिस, 20 मोबाईल दस्ता पुलिस और महिला दस्ता फोर्स सदस्य 15 साईकिल रैली में शमिल हुए। यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि जगह-जगह जाकर ये बाइकर्स लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीओ पवन भदौरिया, यशपाल गहलोत, जिर्याउर रहमान आरिफ, सुनीता गौड़, जावेद पडिहार आदि उपस्थित रहे।
प्रचार साहित्य पोस्टर व लघु फिल्म का किया लोकार्पण-जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के प्रचार साहित्य के पोस्टर, स्टीकर, मुख्यमंत्री अपील, बैनर का लोकार्पण किया। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाने वाले संदेश पर आधारित लघु फिल्म का भी लोकार्पण किया। इसमें ऊर्जा मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला, प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का जनता के नाम संदेश दिया गया हैं। इसके अलावा उन्होंने कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी द्वारा बनाए गए ’कोरोना वायरस संक्रमण विषयक कार्टून पोस्टर का भी विमोचन किया। यह कार्टून प्रतिदिन समाचार पत्रांे में प्रकाशित किये जायेंगे।